NIA अफसर के भाई ने कहा – जब पुलिस स्टेशन पहुंचा तो किसी ने सुनवाई नहीं की
नयी दिल्ली : बिजनौर में कल एनआइए ऑफिसर मोहम्मद तंजील की हत्या के दूसरे दिन एनआइए अधिकारी के भाई ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. तंजील के भाई ने कहा कि जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने हमारी सुनवाई नहीं की. पुलिस तब जाकर हरकत में आयी जब हमारे कुछ रिश्तेदारों ने जोर-जोर […]
नयी दिल्ली : बिजनौर में कल एनआइए ऑफिसर मोहम्मद तंजील की हत्या के दूसरे दिन एनआइए अधिकारी के भाई ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. तंजील के भाई ने कहा कि जब हम पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस ने हमारी सुनवाई नहीं की. पुलिस तब जाकर हरकत में आयी जब हमारे कुछ रिश्तेदारों ने जोर-जोर से नारेबाजी करना शुरू कर दिया.
उधर आज तंजील हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गयी है. आज मोहमम्द तंजील के बच्चों का बयान थाने में दर्ज कराया गया है. एनआइए अधिकारी तंजील के दोनों बच्चों से यूपी एटीएस और एसटीएफ करेगी पूछताछ. एनआइए आईजी संजीव कुमार ने कहा कि हम हत्या से जुड़े सभी संभावित कोणों पर जांच कर रहे हैं
कल बिजनौर में अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी हत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एनआईए के एक अधिकारी तंजील अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी. एनआइए अधिकारी के साथ उनकी पत्नी भी थी. गोली लगने से अधिकारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि इस हमले में उनकी पत्नी घायल हो गयी. उन्हें इलाज के लिए नोएडा रेफर किया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. एनआईए अधिकारी का पार्थिव शरीर को दिल्ली स्थित उनके आवास लाया गया है.
इधर अधिकारी की हत्या मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी एक्शन में आ गये हैं. उन्होंने हत्या मामले की जांच कर रहे अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा, मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की है. हमारी टीम जांच-पड़ताल के लिए वहां गयी है और जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.