कानून ने रोक रखा है नहीं ,तो भारत माता की जय को लेकर लाखों की गर्दन काट सकते थे : रामदेव

रोहतक (हरियाणा) : योग गुरु रामदेव ने एक विवादित बयान में कहा है कि वह देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हैं नहीं तो ‘‘भारत माता की जय” का विरोध करने वाले लाखों लोगों के सिर काट सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलना देश और मातृभूमि के प्रति नागरिकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 3:43 PM

रोहतक (हरियाणा) : योग गुरु रामदेव ने एक विवादित बयान में कहा है कि वह देश के कानून और संविधान का सम्मान करते हैं नहीं तो ‘‘भारत माता की जय” का विरोध करने वाले लाखों लोगों के सिर काट सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत माता की जय बोलना देश और मातृभूमि के प्रति नागरिकों की निष्ठा की पुष्टि करता है और जो मजहब इसके खिलाफ कहता है, वह देश के हित में नहीं है.

कल यहां ‘सद्भावना सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए रामदेव ने कहा, ‘‘कहते हैं ‘भारत माता की जय’ बोलना हमारे धर्म के खिलाफ है….और अगर कोई मजहब ये कहता हो कि अपनी मातृभूमि को गौरव मत दो, वो मजहब भी देश के हित में नहीं है.” उन्होंने साथ ही कहा कि यह नारा लगाना किसी धर्म से नहीं बल्कि मातृभूमि से जुडा हुआ है.
उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जोरदार प्रहार किया, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि अगर उनकी गर्दन पर कोई चाकू भी रख दे तो भी वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे. हालांकि उन्होंने ओवैसी का नाम नहीं लिया. जो लोग इस नारे का विरोध कर रहे हैं, उनको निशाने पर लेते हुए रामदेव ने कहा, ‘‘कोई आदमी टोपी पहनकर खडा हो जाता है, बोलता है भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, चाहे मेरी गर्दन काट दो। अरे इस देश में कानून है, नहीं तो तेरी एक की क्या, हम तो लाखों की गर्दन काट सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version