महबूबा की सरकार में पीडीपी के नौ, भाजपा के आठ कबीना मंत्री
जम्मू : जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सरकार में भाजपा के निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे और अन्य कबीना मंत्रियों, राज्य मंत्रियों के नाम निम्नलिखित हैं- कबीना मंत्री – पीडीपी- 9, भाजपा-8 पीडीपी से अब्दुल रहमान वीरी, गुलाम नबी लोन, अब्दुल हक खान, बशरत बुखारी, हसीब द्राबू, चौधरी जुल्फिकार अली, नईम […]
जम्मू : जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की सरकार में भाजपा के निर्मल सिंह उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे और अन्य कबीना मंत्रियों, राज्य मंत्रियों के नाम निम्नलिखित हैं- कबीना मंत्री – पीडीपी- 9, भाजपा-8
पीडीपी से अब्दुल रहमान वीरी, गुलाम नबी लोन, अब्दुल हक खान, बशरत बुखारी, हसीब द्राबू, चौधरी जुल्फिकार अली, नईम अख्तर और इमरान अंसारी। भाजपा से निर्मल सिंह, चंदर प्रकाश, बाली बघट, लाल सिंह, सज्जाद लोन, चेरिंग दोरजे, अब्दुल गनी कोहली और श्याम लाल चौधरी. राज्यमंत्री (दोनों पार्टियों से तीन-तीन) पीडीपी से आएशा नकश, जहूर मीर और फारुक अंदराबी। भाजपा से सुनील कुमार शर्मा, प्रिया सेठी और अजय नंदा.
पीडीपी ने सैयद अल्ताफ बुखारी और जावेद मुस्तफा का नाम मंत्रियों की सूची से हटा दिया है जबकि राज्यमंत्रियों में मोहम्मद अशरफ मीर और अब्दुल माजिद पद्दार की जगह मीर और अंदराबी को शामिल किया है. यह व्यवस्था मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में बनी पुरानी सरकार से भिन्न है. ठीक इसी तरह भाजपा ने भी चौधरी सुखनंदन का नाम कबीना मंत्री से और पवन गुप्ता का नाम राज्यमंत्री से हटा दिया है. सुखनंदन की जगह पर प्रकाश कुमार को और गुप्ता के स्थान पर अजय नंदा को मंत्रि परिषद में शामिल किया गया है.