सब कुछ सही है, मैं भाजपा में ही हूं : नवजोत कौर सिद्धू
नयी दिल्ली: अप्रैल फूल डे पर फेसबुक के माध्यम से भाजपा छोडने की घोषणा करने वाली पंजाब में भाजपा की मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर सिद्धू ने आज कहा कि ‘‘सब कुछ ठीक है’ और वह पार्टी में बनी हुई हैं.अमृतसर से भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत ने […]
नयी दिल्ली: अप्रैल फूल डे पर फेसबुक के माध्यम से भाजपा छोडने की घोषणा करने वाली पंजाब में भाजपा की मुख्य संसदीय सचिव नवजोत कौर सिद्धू ने आज कहा कि ‘‘सब कुछ ठीक है’ और वह पार्टी में बनी हुई हैं.अमृतसर से भाजपा के पूर्व सांसद और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत ने कहा कि उनकी शिकायतें दूर कर दी गयी हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उन्हें तसल्ली दी है.
सूत्रों ने बताया कि नवजोत ने अपने पति के साथ रात के भोजन पर भाजपा महासचिव (संगठन) राम लाल से भेंट की अपनी शिकायतें दूर कीं.नवजोत ने कहा, ‘‘सब कुछ ठीक है और वह पार्टी में बनी हुई हैं.’ उनका कहना है कि उनकी सभी समस्याएं विधानसभा क्षेत्र के लोगों और उनके विकास से जुडी हुई थीं.
सूत्रों ने बताया कि नवजोत और उनके पति को ऐसा लग रहा था कि पार्टी उन्हें ‘‘नजरअंदाज’ कर रही है और दोनों इस बात से नाराज थे. दोनों को पंजाब में सत्तारुढ गठबंधन सहयोगी शिरोमणि अकाली दल से भी दिक्कतें थींवर्ष 2014 के आम चुनावों के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू को जब अरुण जेटली के लिए अमृतसर लोकसभा सीट छोडने कहा गया था तब इससे भी दोनों पति-पत्नी नाराज थे. हालांकि उस सीट से जेटली को कांग्रेस नेता अमरिन्दर सिंह के हाथों हार का सामना करना पडा.
नवजोत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘‘अंतत: 49 करोड रुपये की वित्तीय निविदा खुली और काम फिर से शुरु हुआ। रामलाल जी और श्रीमान नवजोत का हस्तक्षेप मुझे सेवा के रास्ते पर वापस ले आया। किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र के लोगों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करुंगी.’ वह अमृतसर की विकास परियोजनाओं का जिक्र कर रही थीं जिनके पूरा होने में विलंब हो रहा
नवजोत कौर सिद्धू का कहना है, ‘‘राजनीति में मेरा एकमात्र लक्ष्य विकास और न्याय है, लेकिन हर मोड पर बाधाएं मुझे निराश करती हैं. उम्मीद है कि मेरी बात समझी जायेगी। जनता से अपार प्रेम और समर्थन मिल रहा है और मैं उनकी आभारी हूं.’
नवजोत कौर सिद्धू ने एक अप्रैल को भाजपा से इस्तीफे की घोषणा करते हुए फेसबुक पर लिखा था, ‘‘अंतत: मैंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. बोझ उतर गया.’ पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर हमला बोलते हुए नवजोत ने कहा, ‘‘बादल साहिब, आपने अमृतसर के लोगों से चांद का वादा किया था… उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित मत रखिए. ‘बेटी’ और ‘बहन’ शब्द का अपमान मत कीजिए. मैं आपके रिश्तेदारों के लिए सीट खाली करने को तैयार हूं.’ फेसबुक पर एक अप्रैल को की गयी टिप्पणी के बारे में पूछने पर नवजोत ने कहा कि उन्होंने कभी पार्टी नहीं छोडी थी, वह ‘‘सिर्फ विकास के लिए पैसे चाहती थीं..’