असम में भाजपा ऑफिस के पास धमाका, एक की मौत, 20 घायल
गुवाहाटी : असम के ग्वालपाडा जिले में आज रात भाजपा के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के समीप एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार पुलिसकर्मियों समेत 20 अन्य घायल हो गए. ग्वालपाडा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव है. जिला पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि […]
गुवाहाटी : असम के ग्वालपाडा जिले में आज रात भाजपा के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के समीप एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि चार पुलिसकर्मियों समेत 20 अन्य घायल हो गए. ग्वालपाडा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में विधानसभा चुनाव है.
जिला पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि शाम करीब साढे सात बजे बम विस्फोट हुआ. संदेह है कि बम भाजपा चुनाव कार्यालय के समीप एक बैग में रखा गया था. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है.
यह पता नहीं चल पाया कि किसने विस्फोट किया. विस्फोट में दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 86 पर आज पहले चरण के तहत मतदान हुआ जो शांतिपूर्ण रहा.