फैक्टरी में लगी आग में चार की मौत
हैदराबाद : यहां गगनपहाड़ इलाके में आज तड़के एक रबर फैक्टरी में आग लग जाने के कारण चार मजदूर जल कर मर गए.शुरुआती रिपोर्टरों में बताया गया है कि गरम रसायन की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में रिसाव के कारण आग लगी जो फैक्टरी के ‘‘आराम कक्षों ’’ तक पहुंच गयी जहां मजदूर सोए […]
हैदराबाद : यहां गगनपहाड़ इलाके में आज तड़के एक रबर फैक्टरी में आग लग जाने के कारण चार मजदूर जल कर मर गए.शुरुआती रिपोर्टरों में बताया गया है कि गरम रसायन की आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन में रिसाव के कारण आग लगी जो फैक्टरी के ‘‘आराम कक्षों ’’ तक पहुंच गयी जहां मजदूर सोए हुए थे.
एक दमकल अधिकारी ने बताया, ‘‘ ऐसा लगता है कि पिघली रबर मजदूरों पर गिर गयी और वे जिंदा जल गए. एक दमकल टैंकर को इलाके में भेजा गया और सुबह करीब पौने सात बजे आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गयी.’’शम्शबाद पुलिस ने बताया कि पाइप लाइन आराम कक्षों की छत के उपर से जा रही थी और जब आग लगी तो कुछ मजदूर जान बचाने में कामयाब रहे जबकि चार अन्य कमरे में फंस गए और लपटों से घिर गए.