नयी दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की पूर्व अध्यक्ष अलका लांबा ने कांग्रेस छोड़ दिया और वह आम आदमी पार्टी से जुड़ सकती है. कांग्रेस ने आज इस घटनाक्रम को तवज्जो नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा कि पार्टी में किसी पद पर रहे या किसी चुनाव में उतरे उन्हें लंबा अर्सा हो गया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष अलका लांबा को वर्ष 2002 में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया गया था. वह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व सचिव और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव भी रही हैं.
लांबा ने 2003 में दिल्ली में मोती नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दिग्गज नेता मदनलाल खुराना के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. पार्टी के एक नेता ने बताया कि उसके बाद से किसी चुनाव में पार्टी ने उन्हें नहीं उतारा. काफी लंबे समय से वह पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं.