धूप निकलने के बावजूद गलन भरी ठंड का अहसास

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में धूप निकलने के बावजूद गलन होने और हवा चलने से लोगों को खासी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ तथा झांसी मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 5:01 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में धूप निकलने के बावजूद गलन होने और हवा चलने से लोगों को खासी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ तथा झांसी मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी.

इस अवधि में नजीबाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 1 . 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.हालांकि राजधानी लखनऊ समेत अनेक इलाकों में खिली धूप निकली लेकिन गलन के साथ ठंडी हवा चलने से खासी ठंड भी महसूस की गयी.अगले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर सूखा रहने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version