तहलका मामला : तेजपाल ने बंद कमरे में सुनवाई की मांग की

पणजी : महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका के संपादक तरुण तेजपाल ने आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष आवदेन दाखिल कर अपनी जमानत अर्जी पर बंद कमरे में सुनवाई की मांग की. तेजपाल के वकील ने बंद कमरे में सुनवाई के लिए जिला और सत्र अदालत के समक्ष आवेदन किया जब उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 5:07 PM

पणजी : महिला पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोपी तहलका के संपादक तरुण तेजपाल ने आज एक स्थानीय अदालत के समक्ष आवदेन दाखिल कर अपनी जमानत अर्जी पर बंद कमरे में सुनवाई की मांग की.

तेजपाल के वकील ने बंद कमरे में सुनवाई के लिए जिला और सत्र अदालत के समक्ष आवेदन किया जब उनकी जमानत अर्जी पर दलीलें सुनी जा रहीं थीं.

बंद कमरे में सुनवाई के लिए याचिका पर दलीलें आज सुनी गयीं और अदालत कल फैसला सुनाएगी. इसके बाद अदालत उनकी जमानत अर्जी पर भी सुनवाई करेगी.अपनी जूनियर सहकर्मी के साथ नवंबर में यहां एक होटल में बदसलूकी के आरोपी 50 वर्षीय तेजपाल को गोवा पुलिस ने 30 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था.उन पर आईपीसी की धारा 354-ए, 376 और 376 (2) (के) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तेजपाल फिलहाल सदा उपजेल में बंद हैं. एक स्थानीय अदालत ने 23 दिसंबर को तेजपाल की न्यायिक हिरासत 23 दिन के लिए बढ़ा दी थी. उनके वकीलों ने जिला अदालत में भी एक याचिका दाखिल कर उनकी जमानत की मांग करते हुए कहा था कि तेजपाल जब से न्यायिक हिरासत में बंद हैं, तब से उनसे पुलिस ने पूछताछ नहीं की है.

Next Article

Exit mobile version