नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ‘देश को मुक्ति की जरुरत’ बताते हुए आज कहा कि उन्हें अर्थशास्त्री के तौर पर योग्यता से उपर आंका गया तथा उनकी राजनीतिक चतुरता को कम समझा गया.
राज्यसभा सदस्य के तौर पर मनमोहन सिंह का कार्यकाल 14 जून को समाप्त होने जा रहा है और उन्हें पुन: उच्च सदन में सदस्य बनाया जाना निश्चित है. 2014 के लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए उनकी दावेदारी की भी अटकलें चल रहीं हैं.
भाजपा नेता जसवंत सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ साल पहले मनमोहन सिंह के बारे में की गयी एक टिप्पणी का हवाला देते हुए संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘एक अर्थशास्त्री के रुप में मनमोहन सिंह को उनकी योग्यता से बहुत उपर देखा जाता है और एक राजनीतिज्ञ के रुप में लोग उनकी राजनीतिक चतुरता और कुशलता को नहीं समझ पाए हैं.’’
उन्होंने यह भी कहा कि काफी साल पहले किसी ने उक्त टिप्पणी प्रधानमंत्री के लिए की थी, जिनका वह नाम लेना नहीं चाहेंगे. प्रधानमंत्री के तौर पर मनमोहन सिंह के कार्यकाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल नौ साल से कहीं ज्यादा लगता है. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘उन्हें सोचना चाहिए कि भारत को अब उनसे मुक्ति की जरुरत है.’’