दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमतों में आज 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में तीन माह में सीएनजी के दाम दूसरी बार बढाए गए हैं.इसके साथ ही पाइपों के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसाईं गैस (पीएनजी) का दाम भी 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम बढ गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 7:05 PM

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी की कीमतों में आज 4.50 रुपये प्रति किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में तीन माह में सीएनजी के दाम दूसरी बार बढाए गए हैं.

इसके साथ ही पाइपों के जरिए आपूर्ति की जाने वाली रसाईं गैस (पीएनजी) का दाम भी 5.15 रुपये प्रति किलोग्राम बढ गया है. नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी.

इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने कहा है कि दिल्ली में अब सीएनजी की नई दर 50.10 रुपये प्रति किलोग्राम होगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में इसका भाव 56.70 रुपये किलोग्राम होगा.

दिल्ली में दाम दो माह में 30 घनमीटर या तक की खपत पर पीएनजी का भाव 27.50 रुपये से बढ़कर 29.50 रुपये प्रति इकाई हो गया है. वहीं 30 मानक घनमीटर से अधिक की खपत पर पीएनजी के प्रति इकाई दाम 52 रुपये होंगे.

उत्तर प्रदेश में भिन्न कर ढांचे की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में दो माह में 30 यूनिट की खपत तक पीएनजी का दाम 29 के बजाय अब 31 रुपये प्रति इकाई होगा. वहीं 30 इकाई से अधिक की खपत पर दिल्ली के आस पास के इन शहरों में पीएनजी का दाम 54 रुपये प्रति इकाई (धन मीटर) होगा. इससे पहले सीएनजी के दाम सितंबर में बढ़े थे.

उस समय इसकी कीमतों में 3.70 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया था. सितंबर में सीएनजी के दाम 41.90 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 45.60 रुपये प्रति किलोग्राम हुए थे. इसके साथ ही उस समय पीएनजी के दाम 24.50 रुपये प्रति इकाई से बढ़ाकर 27.50 रुपये प्रति इकाई किए गए थे.

Next Article

Exit mobile version