असम : भाजपा के चुनाव कार्यालय के पास धमाका, दो की मौत, 21 घायल

गुवाहाटी/ग्वालपाडा : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सोमवार को शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाडा जिले में एक जोरदार बम धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 8:17 AM

गुवाहाटी/ग्वालपाडा : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सोमवार को शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाडा जिले में एक जोरदार बम धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि ग्वालपाडा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है इसके पहले यहां हुए विस्फोट ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता खड़ी कर दी है.

इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि संदिग्ध उल्फा (आई) के उग्रवादियों द्वारा किए गए इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों समेत 21 अन्य घायल हो गए. विस्फोट भाजपा के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के नजदीक हुआ. गोगोई ने पीटीआई भाषा को बताया कि ऐसा संदेह है कि बम भाजपा चुनाव कार्यालय के समीप एक बैग में रखा गया था. बम विस्फोट रात को लगभग साढे सात बजे हुआ.

पुलिस ने बताया कि मतृकों की पहचान बपोन साहा और अजीत दत्ता के तौर पर हुई है. 21 घायलों में से 14 की हालत गंभीर है. विस्फोट में दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कडी कर दी है. राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 65 पर कल मतदान का पहला चरण शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और 80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Next Article

Exit mobile version