ISI को जांच के लिए बुलाना, भारत माता के साथ धोखा : केजरीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट हमले को लेकर हुई जांच में पाकिस्तान की टीम के भाग लेने पर सवाल उठाया. इस मुद्दे पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति फेल हो चुकी है, नरेंद्र मोदी को देश से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2016 1:37 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट हमले को लेकर हुई जांच में पाकिस्तान की टीम के भाग लेने पर सवाल उठाया. इस मुद्दे पर केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विदेश नीति फेल हो चुकी है, नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए.

गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के अखबारों में पाकिस्तान जेआईटी रिपोर्ट के लीक होने की खबर आयी थी. पाकिस्तानी अखबारों में छपी खबर के मुताबिक ज्वाइंट इंवेस्टिगेटीव टीम की रिपोर्ट में कहा गया है कि पठानकोट हमला भारत का ड्रामा है,.
आज अरविंद केजरीवाल ने पठानकोट हमले के जांच को लेकर प्रेस काॅन्फ्रेंस किया.
इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि किस मजबूरी के तहत ISI को भारत आने दिया गया, भारत माता के साथ धोखा हुआ है. केजरीवाल ने कहा कि हम इससे पहले सारी दुनिया में जा-जा कर कहते थे कि पाकिस्तान का आइएसआइ हमारे देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है. पहली बार देश के किसी प्रधानमंत्री ने दुर्भाग्यपूर्ण फैसला लिया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानंमत्री पाकिस्तान गये. नवाज शरीफ के जन्मदिन पर बधाई दी और कुछ दिनों बाद देश में पठानकोट हमला हो गया.नरेंद्र मोदी को देश की जनता के सामने आकर सच्चाई बतानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version