श्रीनगर : NIT परिसर में फिर तनाव, सीआरपीएफ तैनात, लाठीचार्ज

श्रीनगर : पिछले सप्ताह झडप का गवाह बने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में आज फिर से अशांति लौट आई जब बाहरी राज्यों के छात्रों ने असुरक्षा की भावना जाहिर की और परिसर छोडने का प्रयास किया. इस वजह से उनका पुलिस के साथ टकराव हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा जिससे कुछ छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:03 AM

श्रीनगर : पिछले सप्ताह झडप का गवाह बने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर में आज फिर से अशांति लौट आई जब बाहरी राज्यों के छात्रों ने असुरक्षा की भावना जाहिर की और परिसर छोडने का प्रयास किया. इस वजह से उनका पुलिस के साथ टकराव हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा जिससे कुछ छात्र घायल हो गये. स्थिति तनावपूर्ण होने पर, सीआरपीआफ को आज रात परिसर में तैनात कर दिया गया और जम्मू कश्मीर सरकार ने यहां अन्य राज्यों से पढने आने वाले छात्रों को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया.

राजनाथ ने महबूबा से फोन पर की बात

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को फोन करके एनआईटी की स्थिति पर चर्चा की. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ गैरस्थानीय छात्रों ने परिसर छोडने और अपने गृह राज्य वापस जाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि वे परिसर में ‘सुरक्षित महसूस नहीं’ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनआईटी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को फिर से आश्वासन देने का प्रयास किया कि वे परिसर में सुरक्षित हैं लेकिन वे शांत नहीं हुए.

अधिकारी ने दावा किया कि एक प्रमुख अधिकारी जब उनसे बात कर रहे थे कुछ छात्रों ने कथित रूप से नारेबाजी शुरू कर दी और उन्हें पीछे धकेला. अधिकारी ने कहा कि अन्य पुलिसकर्मियों ने ‘हिंसक होते’ छात्रों को तितर बितर करने के लिए ‘लाठीचार्ज’ किया. अधिकारी ने कहा कि हालांकि स्थिति थोडी देर में नियंत्रण में आ गई. वहीं दूसरी ओर बाहरी राज्यों के छात्रों का आरोप है कि वे धरना दे रहे थे और पुलिस ने बलपूर्वक लाठीचार्ज किया और उन्हें एनआईटी गेट से बाहर नहीं जाने दिया.

सरकार ने बाहरी छात्रों की सुरक्षा का दिया आश्वासन

उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा, ‘हम एनआईटी श्रीनगर में पढने वाले देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन देते हैं. परिसर में सीआरपीएफ की अतिरिक्त सुरक्षा की तैनाती की गई है.’ सिंह ने शिक्षा राज्यमंत्री प्रिया सेठी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और डीजीपी के राजेंद्र तथा निदेशक एनआईटी से बात की. सिंह ने कहा, ‘एनआईटी के प्रशासन द्वारा इन छात्रों में भरोसा पैदा करने के लिए सभी उपाय किये जा रहे हैं और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को सुलझाया जा रहा है.’

सिंह ने कहा कि प्रशासन ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एनआईटी छात्रों के साथ बैठक की. शांति सुनिश्चित करने के लिए श्रीनगर के एसएसपी क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि वे संस्थान के प्रबंधन संपर्क में हैं और एनआईटी के निदेशक ने छात्रों से बात की है ताकि हालात सामान्य हो सकें.

Next Article

Exit mobile version