VIDEO : श्रीनगर में छात्रों पर लाठीचार्ज के बाद भड़के केजरीवाल, मामले को देखेगा एचआरडी मंत्रालय
नयी दिल्ली/जम्मू : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी ( एनआईटी ) कैंपस में छात्रों पर पुलिस के द्वारा किया गया लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप टी-20 विश्व कप में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच हुई झड़प के कारण तनावग्रस्त संस्थान […]
नयी दिल्ली/जम्मू : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी ( एनआईटी ) कैंपस में छात्रों पर पुलिस के द्वारा किया गया लाठीचार्ज का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप टी-20 विश्व कप में भारत की हार के बाद छात्रों के बीच हुई झड़प के कारण तनावग्रस्त संस्थान में सीआरपीएफ भी तैनात कर दी गई. इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ( आप ) की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है.इधर, सूबे के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि एसआरडी मंत्रालय की एक टीम एनआइटी का दौरा करेगी. इस मुद्दे को अच्छे तरीके से सुलझा लिया जाएगा. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
Students at #NITSrinagar need to maintain peace because otherwise external elements come in to gain political mileage: Jitendra Singh
— ANI (@ANI) April 6, 2016
केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि एचआरडी मंत्रालय इस मामले को देख रहा है. मैंने राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी इस संबंध में बात की है. गृह मंत्री भी मामले पर गंभीरता से नजर बनाये हुए है. एचआरडी की एक टीम एनआइटी जाएगी. छात्रों पर वहां बल प्रयोग करने की जरुरत नहीं थी. एनआइटी के छात्रों को वहां शांति बनाए रखने की जरुरत है अन्यथा बाहरी लोग आकर वहां राजनीतिक लाभ लेने लगेंगे.
A team from HRD Ministry will come to NIT, the issue will be addressed properly: Nirmal Singh, J&K Deputy CM #NITSrinagar
— ANI (@ANI) April 6, 2016
आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की है. केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि श्रीनगर में छात्रों पर हुआ लाठीचार्ज निंदनीय है. इतना ही नहीं उन्होंने छात्रों पर हुई इस कार्रवाई के लिए प्रदेश की बीजेपी-पीडीपी सरकार को को दोषी ठहराया है और उनसे छात्रों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कहा है.
Lathi charge on students in srinagar is highly condemnable. BJP-PDP must stop this immediately
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 6, 2016
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा कि कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर तरफ छात्रों पर इस तरह पहरे बिठाए जा रहे हैं, मानो मुल्क की सारी समस्याओं की जड़ इन छात्रों में ही है. दुनिया के तमाम मुल्क जिस वक्त कॉलेजों में अपना भविष्य संवार रहे हैं, हम शायद एकमात्र मुल्क हैं जो अपने छात्रों पर रोज़ लाठियां भांज रहे हैं. वहीं आप नेता और पार्टी प्रवक्ता कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि भारतमाता की जय लगा रहे एनआईटी के छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. सेना-पुलिस-गृहमंत्री-केन्द्र-राज्य सब हाथ में फिर भी? बुआ का डर?
दुनिया के तमाम मुल्क जिस वक्त कॉलेजों में अपना भविष्य संवार रहे हैं, हम शायद एकमात्र मुल्क हैं जो अपने छात्रों पर रोज़ लाठियां भांज रहे हैं।
— Manish Sisodia (@msisodia) April 5, 2016
इस मामले के बाद श्रीनगर एनआईटी कैंपस में छात्रों के बीच झड़प के बाद कैंपस में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. यहां सीआरपीएफ की दो कंपनियां तैनात की गईं हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर बताया है कि इस मामले में केस दर्ज कर ली गई है. बताया जा रहा है कि वर्ल्ड टी20 मैच में भारत की हार के बाद एनआईटी परिसर में देश विरोधी नारे लगे थे. इसके बाद कैंपस में दूसरे राज्यों से आए छात्रों ने विरोध किया था जिसके बाद से परिसर में छात्रों के बीच तनाव बढ गया और बाहरी छात्र सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.