जीका वायरस की गुत्थी सुलझाने वाले दल में शामिल छात्रा को राजनाथ ने दी बधाई
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की उस शोध छात्रा को बधाई दी जो जीका वायरस की गुत्थी सफलतापूर्वक सुलझाने वाले अमेरिकी दल में शामिल है. राजनाथ ने कहा कि मेरठ निवासी देविका सिरोही की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने कहा, ‘‘देविका को बहुत बहुत बधाई जो जीका […]
नयी दिल्ली : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज उत्तर प्रदेश की उस शोध छात्रा को बधाई दी जो जीका वायरस की गुत्थी सफलतापूर्वक सुलझाने वाले अमेरिकी दल में शामिल है. राजनाथ ने कहा कि मेरठ निवासी देविका सिरोही की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है.
उन्होंने कहा, ‘‘देविका को बहुत बहुत बधाई जो जीका वायरस की गुत्थी सफलतापूर्वक सुलझाने वाले अमेरिकी दल का हिस्सा है.’ गृहमंत्री ने कहा कि देविका ने न केवल अपने परिवार को, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘देविका की उपलब्धि ने लडकियों की पढाई का महत्व बताया है. हमारा ध्यान ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ पर केंद्रित होना चाहिए.’
एक अमेरिकी विश्वविद्यालय की शोध छात्रा देविका उस सात सदस्यीय शोध दल की सबसे कम उम्र की सदस्य है जिसने पहली बार जीका वायरस की संरचना की गुत्थी सुलझाई है.