एनआईटी श्रीनगर में राष्ट्र विरोधी छात्रों – कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, एचआरडी टीम पहुंची
श्रीनगर : एनआईटी श्रीनगर में व्याप्त तनाव के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय का दो सदस्यीय एक दल आज यहां पहुंचा और उसने प्रौद्योगिक संस्थान के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की. इस बीच, कश्मीर के बाहर से आए छात्रों ने ‘‘राष्ट्र विरोधी’ गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए […]
श्रीनगर : एनआईटी श्रीनगर में व्याप्त तनाव के बीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय का दो सदस्यीय एक दल आज यहां पहुंचा और उसने प्रौद्योगिक संस्थान के अधिकारियों के साथ मंत्रणा की. इस बीच, कश्मीर के बाहर से आए छात्रों ने ‘‘राष्ट्र विरोधी’ गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उनके समक्ष अपनी पांच मांगें रखीं.
एनआईटी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एचआरडी मंत्रालय से दो सदस्यीय दल यहां पहुंचा और उसने एनआईटी के अधिकारियों से मंत्रणा की .’ एचआरडी के दल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दल में एचआरडी मंत्रालय में निदेशक (तकनीकी शिक्षा) संजीव शर्मा और उप निदेशक वित्त फजल महमूद शामिल हैं. स्थिति का जायजा लेने के लिए वे संस्थान के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे.
अधिकारी ने बताया, ‘‘छात्रों के बीच भरोसा बढाने और उनकी सुरक्षा के बारे में उन्हें आश्वस्त करने के लिए यह पहल की गयी है.’ एचआरडी दल के यहां पहुंचने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मामले को ‘‘समझदारी के साथ निपटाने’ की जरुरत है और राज्य सरकार को इसे ‘‘बाहरी हस्तक्षेप के बिना’ देखना चाहिए.
उमर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा टीम भेजा जाना और जम्मू कश्मीर पुलिस की जगह सीआरपीएफ लगाना, महबूबा मुफ्ती में दिल्ली का भरोसा बताने के लिए काफी है.’ बीते शुक्रवार को टी20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद परिसर में स्थानीय और बाहरी छात्रों के बीच झडप हुई थी. झड़प के बाद एनआईटी अधिकारियों ने संस्थान को बंद कर दिया था जिसे कल फिर से खोला गया.