आतंकी सूचना के बाद पंजाब में हाई अलर्ट, पुलिस को भूरे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार की तलाश

चंडीगढ़ : पिछले छह महीने के भीतर दो बार आतंकी हमलों का सामना कर चुके पंजाब में आज हाई अलर्ट जारी किया गया. यह अलर्ट दिल्ली पुलिस से मिली उस सूचना के बाद जारी किया गया है कि भारी हथियारों से लैस तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ,जो आत्मघाती हमलावर भी हो सकते हैं , राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:24 PM

चंडीगढ़ : पिछले छह महीने के भीतर दो बार आतंकी हमलों का सामना कर चुके पंजाब में आज हाई अलर्ट जारी किया गया. यह अलर्ट दिल्ली पुलिस से मिली उस सूचना के बाद जारी किया गया है कि भारी हथियारों से लैस तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ,जो आत्मघाती हमलावर भी हो सकते हैं , राज्य में प्रवेश करने की फिराक में हैं.

चेतावनी में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर से आ रहे ये आतंकवादी एक स्थानीय नागरिक के साथ एक भूरे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में सवार हैं और आज देर रात उनके बनिहाल सुरंग को पार करने की संभावना है. पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल से हमें एक सूचना मिलने के बाद राज्य (पंजाब) में एक अलर्ट जारी किया गया है.’

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ने राज्य में सभी आयुक्तालयों और एसएसपी को अलर्ट जारी किया. इसमें बताया गया है कि कार की ‘पंजीकरण संख्या जेके-01 एबी-2654 है जिसमें तीन पाकिस्तानी आतंकवादी और एक स्थानीय नागरिक सवार है. पाकिस्तानी आतंकवादियों के पास पर्याप्त हथियार, गोला-बारुद और संभवत: आत्मघाती बेल्ट है.’

पुलिस अधिकारियों से वाहनों की कड़ी जांच, पुलिस भवनों और रक्षा प्रतिष्ठानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थानों, बाजारों, मॉलों, रेलवे स्टेशनों और पटरियों और शिक्षण संस्थानों की सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए कहा गया है. इस साल जनवरी में आतंकवादियों ने पठानकोट में एक एयरफोर्स बेस पर हमला किया था जिसमें सात सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे. पिछले साल जुलाई में राज्य के सीमावर्ती गुरुदासपुर जिले के दिनाननगर में एक हमला हुआ था.

Next Article

Exit mobile version