लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का निधन

नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का आज शाम साढ़े पांच बजे के आसपास दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कमला आडवाणी कास्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:38 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का आज शाम साढ़े पांच बजे के आसपास दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. कमला आडवाणी कास्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भरती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया है. भाजपा के तमाम बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने लालकृष्ण आडवाणी के पृथ्वीराज रोड स्थित आवास पर जायेंगे.

टीवी रिपोर्ट के अनुसार, कमला आडवाणी का स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब चल रहा था. उन्हें लोगों को पहचानने में भी दिक्कत होती थी. कमला आडवाणी 1965 में लालकृष्ण आडवाणी की जीवनसंगिणी बनीं. दोनों का पांच दशक से अधिक लंबा व सफल वैवाहिक जीवन रहा.

Next Article

Exit mobile version