नयी दिल्ली : राजनीति में अरविंद केजरीवाल की धमाकेदार इंट्री ने राजनीति का खेल दिलचस्प बना दिया है. सारे समीकरण नये सिरे से बनने-बिगड़ने लगे हैं. इसका असर सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है.
आठ दिसंबर के बाद जब से दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आये हैं, सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. वह ट्विटर पर पूरे विश्व में सबसे तेजी से लोकप्रियता की सीढ़ी पर चढ़ रहे नेताओं में दूसरे नंबर पर आ गये हैं. तो फेसबुक में इस मामले में पूरे देश में नंबर एक पर हैं.
नरेंद्र मोदी अब भी दोनों जगह सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं, लेकिन जिस तरह केजरीवाल ने यहां अपनी बढ़त बनायी है, उससे इस मीडियम पर मोदी की बादशाहत को कड़ी चुनौती मिलने लगी है. इन दिनों भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले दिनों आये एक शोध के अनुसार अगले चुनाव में कम से कम 162 लोकसभा सीटों के परिणाम को सोशल मीडिया प्रभावित करेगा.
* आंकड़ों में अरविंद केजरीवाल व नरेंद्र मोदी
– अरविंद केजरीवाल
*ट्वीटरफॉलोअर्स9,08,733
* पूरे विश्व में सबसे तेजी से लोकप्रिय होते अकाउंट्स में इनका नंबर दूसरा है. इनसे ऊपर मात्र कोलंबिया के राष्ट्रपति हैं. विधानसभा चुनाव के बाद हर दिन इनके औसतन आठ हजार फॉलोअर बढ़ रहे हैं.
* विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में 73वें स्थान पर हैं अभी.
* फेसबुक पर इनके 17,33,446 प्रशंसक हैं और सबसे लोकप्रिय नेताओं में चौथे स्थान पर हैं.
* फेसबुक पर सबसे तेजी से बढ़ती लोकप्रयिता के लिहाज से तमाम नेताओं में पूरे देश में नंबर एक पर हैं. हर दिन इनके प्रशंसकों की तादाद 43 हजार बढ़ रही है.
* आम आदमी पार्टी का फेसबुक पेज सबसे तेजी से लोकप्रियता की तरफ बढ़ रहा तीसरा टॉप पेज है.
– नरेंद्र मोदी
* फॉलोअर्स 30,39,274
* दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में 9वां स्थान
* पूरे विश्व में तेजी से लोकप्रिय होते अकांउट में 62वां स्थान
* फेसबुक पर मोदी 69,75,218 प्रशंसकों के साथ फेसबुक पर सबसे लोकप्रिय नेता हैं लेकिन सबसे तेजी से लोकप्रिय होते नेताओं में केजरीवाल से पिछड़ कर दूसरे नंबर पर आ गये हैं. उनके हर दिन 33 हजार फैन बढ़ रहे हैं.
* मोदी और केजरीवाल के अलावा ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय 100 नेताओं में शशि थरूर, मनमोहन सिंह और सुषमा स्वराज हैं.