शीतलहरी से उत्तर भारत कंपकंपाया, तापमान शून्य के करीब
नयी दिल्ली : उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा शीत लहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में है जबकि कई जगहों पर तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी में आसमान आज खुला रहा और धूप खिली हुई थी, लेकिन बर्फीली हवाओं से दिन ठिठुरन भरा रही. मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय […]
नयी दिल्ली : उत्तर भारत का बड़ा हिस्सा शीत लहर और कड़ाके की ठंड की चपेट में है जबकि कई जगहों पर तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी में आसमान आज खुला रहा और धूप खिली हुई थी, लेकिन बर्फीली हवाओं से दिन ठिठुरन भरा रही.
मौसम विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. जम्मू-कश्मीर में ठंड का प्रकोप और भी बढ़ा. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया. लद्दाख के लेह में तापमान में आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई और वहां इस मौसम का सबसे ज्यादा ठंडा दिन रहा.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लेह में कल रात न्यूनतम तापमान शून्य से 14.1 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. इससे पहले वाली रात में वहां न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस था. राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज कराया गया. इससे पहले वहां तापमा 1.2 डिग्री सेल्सियस था.
वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर के रुप में काम करने वाले पहाड़ी आरामगाह पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. उत्तरी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में खासी परेशानी आ रही है और कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के कारण रेलवे ने लाल किला एक्सप्रेस और उदयन आभा तूफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है और 12 ट्रेनों का समय बदल दिया है.
उत्तर रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 19 घंटे की देरी से चल रही है जबकि रेवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 14 घंटे की देरी से चल रही है. भुवनेश्वर राजधानी और सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 11 घंटे की देरी से चल रही हैं. कोहरे के अंदेशे से रेलवे ने 22 दिसंबर से अगले 10 दिनों के लिए 53 ट्रेनों का रद्द कर दिया है.
उधर, लखनउ से मिली एक रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में धूप निकलने के बावजूद मौसम शुष्क रहने और हवा चलने से लोगों को खासी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के गोरखपुर, फैजाबाद, लखनउ, मुरादाबाद, आगरा, मेरठ तथा झांसी मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी. इस अवधि में नजीबाबाद राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बहरहाल, राजधानी लखनउ समेत अनेक इलाकों में खिली धूप निकली लेकिन मौसम शुष्क होने के साथ ठंडी हवा चलने से खासी ठंड भी महसूस की गयी. गले 24 घंटे के दौरान मौसम आमतौर पर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. उधर, चंडीगढ़ से मिली रिपोर्ट के अनुसार पंजाब और हरियाणा के ज्यादातर स्थानों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के कारण वहां शीत लहर का प्रकोप जारी है. आदमपुर में आज का न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
दोनों राज्यों में पंजाब का आदमपुर सबसे ठंडी जगह रहा और यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. स्थानीय मौसम कार्यालय ने बताया कि अमृतसर में रात का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. लुधियाना का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पटियाला का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
उधर, हरियाणा में भी शीत लहर का प्रकोप जारी रहा. वहां, जींद में ठंड से एक व्यक्ति की मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है. राज्य के नारनौल का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
हिसार का न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस और भिवानी का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल में जहां रात का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं अंबाला का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जींद में रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई बताई जा रही है. पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है.
जीआरपी के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि व्यक्ति की आयु लगभग 55 वर्ष है तथा उसने फौजी रंगी पेंट तथा स्लेटी रंग की कमीज पहनी हुई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक परीक्षण में व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हुई बताई जा रही है. शव को जनरल अस्पताल में रखवा दिया है ताकि उसकी शिनाख्त हो सके. इस बीच, शिमला से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंडक रही और कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे चला गया.
राज्य के लाहौल एवं स्पीति के केलोंग और कल्पा में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और 4.0 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. उपरी आदिवासी इलाकों में तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे से ले कर 18 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रांतीय राजधानी शिमला में तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
इस बीच, स्थानीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले तीन दिनों में मध्यम और ज्यादा उंचाई वाले इलाकों में बारिश हो सकती है या हिमपात हो सकता है.