सीआरपीएफ ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

-मामला:अंबानी की सुरक्षा-नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की सुरक्षा का दायित्व हाल ही में लेने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने दस्ते को स्थानीय तार्किक सहयोग के बिना, कारोबारी जगत की इस जानीमानी हस्ती को ‘फूल प्रूफ’ जेड श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर चिंता जताई है. अर्धसैनिक बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:38 PM

-मामला:अंबानी की सुरक्षा-
नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की सुरक्षा का दायित्व हाल ही में लेने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपने दस्ते को स्थानीय तार्किक सहयोग के बिना, कारोबारी जगत की इस जानीमानी हस्ती को ‘फूल प्रूफ’ जेड श्रेणी की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर चिंता जताई है. अर्धसैनिक बल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर अंबानी पर हमला होने की स्थिति में उन सीमाओं के बारे में बताया है जिनका उसके जवानों को सामना करना पड़ सकता है. अंबानी को वीआईपी सुरक्षा दी जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ चाहता है कि गृह मंत्रालय तत्काल कदम उठाए और देश के सभी राज्यों को सूचित करे कि जब जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त हस्तियां उनके अधिकार क्षेत्र में पहुंचें तो उन्हें स्थानीय पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए. उनके अनुसार, बल यह भी चाहता है कि स्थानीय खुफिया और स्थल विशेष (टोपोग्राफी) के बारे में आंकड़े, वीआईपी सुरक्षा प्राप्त हस्ती के साथ जाने वाले उसके 28 सदस्यीय दस्ते को मुहैया कराए जाएं.

सीआरपीएफ ने हाल ही में अपने कमांडो का एक दस्ता अंबानी की सुरक्षा के लिए तैनात किया है. अंबानी को खतरे का विश्लेषण करने के बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. बल का कहना है कि अंबानी की सुरक्षा के लिए तैनात उसके दस्ते में देश के विभिन्न भागों से आए कमांडो शामिल हैं और हर बार उन्हें बचाव के रास्तों की या मुंबई अथवा कोलकाता जैसी किसी ऐसी जगह के खतरे की आशंका की जानकारी नहीं होती जहां वह अतिविशिष्ट व्यक्ति जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version