श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड में आज हिजबुल मुजाहिदीन के दो वांछित आतंकवादी मारे गये. इन आतंकवादियों में एक व्यक्ति पूर्व में पुलिसकर्मी रह चुका है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड यहां से 55 किलोमीटर दूर स्थित शोपियां के वेहिल गांव में शुरू हुई. मुठभेड की शुरुआत 62 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों द्वारा इलाके में खोजी अभियान चलाए जाने के बाद हुई.
UPDATE: Killed Hizbul Mujahideen terrorists in Shopian identified as Naseer Ah pandit and Wasim Ah Malla, two weapons recovered from them.
— ANI (@ANI) April 7, 2016
उन्होंने कहा कि मुठभेड में दो आतंकी मारे गए और उनके पास से दो हथियार बरामद हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि मृत आतंकवादियों की पहचान नसीर अहमद पंडित और इनामुल हक उर्फ वसीम मल्ला के रूप में हुई है. दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन के वांछित आतंकवादी थे. पंडित पिछले साल पुलिस बल छोडकर आतंकी समूह में शामिल हो गया था. पुलिस बल छोडने से पहले वह तत्कालीन मंत्री एवं पीडीपी के विधायक अल्ताफ बुखारी के आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था.