18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर : शोपियां में मुठभेड में हिजबुल के दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड में आज हिजबुल मुजाहिदीन के दो वांछित आतंकवादी मारे गये. इन आतंकवादियों में एक व्यक्ति पूर्व में पुलिसकर्मी रह चुका है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड यहां से 55 किलोमीटर दूर स्थित […]

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड में आज हिजबुल मुजाहिदीन के दो वांछित आतंकवादी मारे गये. इन आतंकवादियों में एक व्यक्ति पूर्व में पुलिसकर्मी रह चुका है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड यहां से 55 किलोमीटर दूर स्थित शोपियां के वेहिल गांव में शुरू हुई. मुठभेड की शुरुआत 62 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों द्वारा इलाके में खोजी अभियान चलाए जाने के बाद हुई.

उन्होंने कहा कि मुठभेड में दो आतंकी मारे गए और उनके पास से दो हथियार बरामद हुए हैं. अधिकारी ने कहा कि मृत आतंकवादियों की पहचान नसीर अहमद पंडित और इनामुल हक उर्फ वसीम मल्ला के रूप में हुई है. दोनों ही हिजबुल मुजाहिदीन के वांछित आतंकवादी थे. पंडित पिछले साल पुलिस बल छोडकर आतंकी समूह में शामिल हो गया था. पुलिस बल छोडने से पहले वह तत्कालीन मंत्री एवं पीडीपी के विधायक अल्ताफ बुखारी के आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें