19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत माता की जय बोलने के लिए लोगों का जिंदा रहना जरूरी : शिवसेना

मुंबई : राज्य में व्याप्त सूखे को लेकर निराशाजनक तस्वीर उभरने के बीच ‘‘भारत माता की जय’ की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथ लेते हुए सत्तारुढ़ शिवसेना ने आज कहा कि भारत समर्थक नारा लगाने के लिए लोगों को पहले जीवित रहना चाहिए. शिवसेना के मुखपत्र सामना में पार्टी […]

मुंबई : राज्य में व्याप्त सूखे को लेकर निराशाजनक तस्वीर उभरने के बीच ‘‘भारत माता की जय’ की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आड़े हाथ लेते हुए सत्तारुढ़ शिवसेना ने आज कहा कि भारत समर्थक नारा लगाने के लिए लोगों को पहले जीवित रहना चाहिए. शिवसेना के मुखपत्र सामना में पार्टी ने कहा, ‘‘बेहतर होता कि वह (फडणवीस) पहले यह युद्धघोष करते कि वह हर घर, महाराष्ट्र के प्रत्येक गांव में पेयजल पहुंचायेंगे अथवा मुख्यमंत्री का पद छोड़ देंगे.’

संपादकीय में तंज करते हुए कहा गया, ‘‘भारत माता की जय बोलना चाहिए किंतु उसके लिए आदमी को पहले जीवित होना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में, भारत माता की जय को लेकर राजनीति पूरे जोरों से चल रही है. मेरी मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने दो, किंतु मैं भारत माता की जय का नारा लगाऊंगा…मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया अच्छा आह्वान है. किंतु भारत माता की संतानें पानी को लेकर भटक रही हैं, परेशान हैं, एक दूसरे का खून करने जैसी घटनाएं तक हो रही हैं.’

पार्टी ने याद दिलाया कि युवा नक्सलवाद की ओर जा रहे हैं तथा अन्याय के खिलाफ हथियार उठा रहे हैं. शिवसेना ने सवाल किया, ‘‘क्या मराठवाडा के लोग एक घूंट पानी के लिए हथियार उठाएंगे और आतंकवादी बन जायेंगे.’ संपादकीय में कहा गया, ‘‘यदि ऐसा हुआ तो भारत माता की जय का कोई अर्थ नहीं रहेगा. यदि लोग खुश रहेंगे तो भारत माता प्रसन्न रहेंगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें