लिखे हुए नोट भी स्वीकार किए जाएंगे

नयी दिल्ली :सोशल मीडिया पर ये खबर आई थी कि लिखे नोट ले जाने पर बैंक 1 जनवरी से ग्राहक से ऐसे नोट जब्त कर लेंगे, पर अब खबर आ रही है कि 1 जनवरी 2014 के बाद भी लिखे हुए नोट स्वीकार किए जाएंगे. आरबीआई ने बैंकों को पत्र लिखकर यह गफलत दूर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 11:43 AM

नयी दिल्ली :सोशल मीडिया पर ये खबर आई थी कि लिखे नोट ले जाने पर बैंक 1 जनवरी से ग्राहक से ऐसे नोट जब्त कर लेंगे, पर अब खबर आ रही है कि 1 जनवरी 2014 के बाद भी लिखे हुए नोट स्वीकार किए जाएंगे.

आरबीआई ने बैंकों को पत्र लिखकर यह गफलत दूर की है. इसमें बैंकों से कहा गया है कि वे चरणबद्ध तरीके से ऐसे नोट चलन से बाहर करें. इन्हें फटे-पुराने नोटों के साथ रखा जाए. पैसा लेने आए ग्राहक को लिखे नोट न दें. साथ ही एटीएम में कैश रखने वाली एजेंसियों और बैंक अफसरों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि साफ-सुथरे नोट ही कैश बॉक्स में रखे जाएं.

Next Article

Exit mobile version