केजरीवाल के प्रति दीवानगी, जनता दरबार में युवक ने काटी कलाई

गाजियाबाद : कल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. केजरीवाल के जनता दरबार में एक युवक ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए आज यहां अपनी कलाई काट ली. देवली निवासी जमील अहमद (25) जनता दरबार में भाग लेने आया था. अहमद ने दरबार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 1:28 PM

गाजियाबाद : कल अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. केजरीवाल के जनता दरबार में एक युवक ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रति अपना समर्थन जाहिर करने के लिए आज यहां अपनी कलाई काट ली. देवली निवासी जमील अहमद (25) जनता दरबार में भाग लेने आया था. अहमद ने दरबार की कार्रवाई के बीच एक ब्लेड से अपनी कलाई काट ली.

अहमद ने अपनी कलाई काटने के बाद केजरीवाल से कहा, सुभाष चंद्र बोस ने कहा था, तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा. मैं आपके साथ हूं और आपके लिए कुछ भी करुंगा. केजरीवाल ने जैसे ही देखा कि युवक ने अपनी कलाई काट ली है, उन्होंने आप समर्थकों से युवक को चिकित्सकीय उपचार के लिए तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाने को कहा. अहमद की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

अहमद दिल्ली में झुग्गी प्रणाली के खिलाफ शिकायत करने के लिए दरबार में आया था और उसने केजरीवाल से इस संबंध में कुछ करने को कहा. केजरीवाल के दरबार का आज तीसरा दिन था जिसमें कई लोग पानी और बिजली संबंधी शिकायतें लेकर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version