इटानगर: दसवीं कक्षा की भूगोल की पाठ्यपुस्तकों में भारत के नक्शे में अरुणाचल प्रदेश के न होने को ‘अक्षम्य भूल’ बताते हुए भाजपा की राज्य इकाई ने कहा है कि इससे भारत और चीन के बीच सीमा संबंधी तनाव और तेज हो जाएगा.
दसवीं कक्षा की भूगोल की इन पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा बोर्ड ने किया है.
भाजपा की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ताइ तागाक ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है ‘इससे न केवल भारत और चीन के बीच सीमा संबंधी तनाव तेज होगा बल्कि जहां तक देश की एकता तथा अखंडता का सवाल है तो हमारा अंतरराष्ट्रीय रुख भी कमजोर होगा.’उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष उठाएगी.इसी बीच, पार्टी ने निर्वाचन आयोग से पंचायत और स्थानीय निकाय चुनावों के लिए कल होने जा रही मतगणना के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया है. इन चुनावों के लिए मतदान 16 मई को हुआ था.