कोयला मंत्रालय ने शुल्क आधारित बोली के लिए चार खानों की पहचान की
नयी दिल्ली: सरकार ने शुल्क आधारित बोली के जरिए बिजली कंपनियों को आवंटित करने के लिए चार कोयला खानों की पहचान की है.कोयला मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा ‘‘बिजली परियोजनाओं को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर आवंटन के लिए चार कोयला खानों की पहचान की गई है और इसके लिए 20 […]
नयी दिल्ली: सरकार ने शुल्क आधारित बोली के जरिए बिजली कंपनियों को आवंटित करने के लिए चार कोयला खानों की पहचान की है.कोयला मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा ‘‘बिजली परियोजनाओं को शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर आवंटन के लिए चार कोयला खानों की पहचान की गई है और इसके लिए 20 दिसंबर को आवेदन मांगे गए.’’बयान में कहा गया कि प्रतिस्पर्धी बोली के आधार पर कोयला खानों के आवंटन की प्रक्रिया अभी चल रही है.
हाल ही में शुरु की गई बोली प्रक्रिया के तहत 17 कोयला खानें – 14 बिजली परियोजनाओं और तीन खनन कंपनियों के लिए – राज्य सरकार और केंद्रीय उपक्रमों को आवंटित की गई.
बयान में कहा गया ‘‘आवेदन मिल गए हैं और इस पर विचार हो रहा है.’’कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस महीने कहा था कि बहु-प्रतीक्षित कोयला खानों की नीलामी मार्च में हो सकती है.