कल से केजरीवाल होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री
नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे द्वारा शुरु किये गये आंदोलन से अलग होकर करीब एक साल पहले अपना राजनीतिक दल बनाने वाले अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. भारतीय राजस्व सेवा छोड़कर आरटीआई कार्यकर्ता और बाद में जन लोकपाल के लिए आंदोलन में जुड़कर […]
नयी दिल्ली: भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे द्वारा शुरु किये गये आंदोलन से अलग होकर करीब एक साल पहले अपना राजनीतिक दल बनाने वाले अरविंद केजरीवाल कल दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं.
भारतीय राजस्व सेवा छोड़कर आरटीआई कार्यकर्ता और बाद में जन लोकपाल के लिए आंदोलन में जुड़कर खबरों में आने वाले मैग्सायसाय पुरस्कार विजेता 45 वर्षीय केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के छह सहयोगियों के साथ ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में दिल्ली के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के उमड़ने की उम्मीद है.
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत दिलाने वाले केजरीवाल के सामने अब दिल्ली का जन लोकपाल विधेयक पारित कराने की, बिजली के दाम आधे करने की और राजधानी के हर घर में 700 लीटर प्रतिदिन मुफ्त पानी देने जैसे अहम वायदों को जल्दी से जल्दी पूरा करने की चुनौती होगी.