पेटा ने पशु संरक्षण के लिए शशि थरुर का सम्मान किया
नयी दिल्ली: पशु अधिकार संगठन ‘पेटा इंडिया’ ने पशु संरक्षण के लिए कदम उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री शशि थरुर को ‘पर्सन आफ द ईयर’ घोषित किया है. पेटा ने आज कहा कि थरुर ने राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक को पाठ्यपुस्तकों में पेटा के सीबीएसई से मंजूर कार्यक्रम को शामिल […]
नयी दिल्ली: पशु अधिकार संगठन ‘पेटा इंडिया’ ने पशु संरक्षण के लिए कदम उठाने के लिए केंद्रीय मंत्री शशि थरुर को ‘पर्सन आफ द ईयर’ घोषित किया है.
पेटा ने आज कहा कि थरुर ने राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के निदेशक को पाठ्यपुस्तकों में पेटा के सीबीएसई से मंजूर कार्यक्रम को शामिल करने पर विचार करने के लिए प्रेरित किया.
पेटा इंडिया की सीईओ पूर्वा जोशीपुरा ने आज एक बयान में कहा कि हम थरुर के उनके कार्यों तथा इस बारे में गौर करने के लिए आभारी हैं कि पशु दयालुता तथा ध्यान दिये जाने के हकदार हैं.मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री थरुर ने स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद को पत्र लिखकर उनसे मेडिकल कोर्स में शिक्षा के गैरपशु विधियां अपनाने का अनुरोध किया था.