नयी दिल्ली: सरकार के सेवाकर वसूली से जुड़े सभी कार्यालय अवकाश के दिन शनिवार 28 दिसंबर और रविवार 29 दिसंबर 2013 को खुले रहेंगे.व्यापार और उद्योग जगत से जुड़े करदाताओं की सुविधा के लिये यह निर्णय लिया गया है. वित्त मंत्रालय की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार सेवाकर की स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना के तहत घोषणा के लिये 31 दिसंबर, 2013 अंतिम तिथि है.
अंतिम समय में भीड़भाड़ कम हो इसलिये शनिवार और रविवार को भी सेवाकर से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस साल के बजट में सेवाकर के पुराने मामलों को निपटाने के लिये स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन योजना की घोषणा की. वित्त विधेयक, 2013 की धारा 107.1 में इसकी व्यवस्था की गई है.
चिदंबरम ने इस साल के बजट में ऐसे सेवाकरदाताओं जिन्होंने कर रिटर्न भरना बंद कर दिया है, के लिये एकबारगी स्वैच्छिक अनुपालन प्रोत्साहन याजना की घोषणा की थी. सेवाकर का भुगतान नहीं करने वाले व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं और 1 अक्तूबर 2007 के बाद बकाये सेवाकर का एक या दो किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. पुराने कर का भुगतान सही सही करने पर उन्हें ब्याज, जुर्माना और दूसरे दंडों से छूट दी गई है.