मुंबई के लिए विशेष ट्रेनों के फेरों में वृद्धि
नयी दिल्ली: दिल्ली..मुंबई मार्ग पर प्रीमियर एसी स्पेशल ट्रेनों को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया से प्रोत्साहित रेलवे ने इस व्यस्त मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर नये साल तक इन ट्रेनों की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. फैसले के मुताबिक मुंबई सेंट्रल..नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी और 5 […]
नयी दिल्ली: दिल्ली..मुंबई मार्ग पर प्रीमियर एसी स्पेशल ट्रेनों को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया से प्रोत्साहित रेलवे ने इस व्यस्त मार्ग पर यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर नये साल तक इन ट्रेनों की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
फैसले के मुताबिक मुंबई सेंट्रल..नई दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन 3 जनवरी और 5 जनवरी को परिचालित होगी जबकि मुंबई से यह 4 जनवरी और 6 जनवरी को यात्र शुरु करेगी.
रेलवे पहली बार प्रायोगिक तौर पर विमानों के किराये की तर्ज पर एसी स्पेशल ट्रेनें दिल्ली और मुंबई के बीच चला रही है. इनके टिकटों की दर अपेक्षाकृत अधिक है. रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इसका किराया 30 से 35 फीसदी अधिक हैं.