7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस विधायक ने जेल में जारी आमरण अनशन तोड़ा

देहरादून: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पांच साल पुराने मारपीट के एक मामले में जेल भेजे जाने पर कल शुरु किया अपना आमरण अनशन आज समाप्त कर दिया. पिथौरागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक स्वप्न किशोर ने यहां फोन पर बताया कि डीडीहाट के न्यायिक बंदीगृह में बंद धामी ने चिकित्सकों की सलाह पर वरिष्ठ […]

देहरादून: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने पांच साल पुराने मारपीट के एक मामले में जेल भेजे जाने पर कल शुरु किया अपना आमरण अनशन आज समाप्त कर दिया.

पिथौरागढ़ के पुलिस उपाधीक्षक स्वप्न किशोर ने यहां फोन पर बताया कि डीडीहाट के न्यायिक बंदीगृह में बंद धामी ने चिकित्सकों की सलाह पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रंजीत रावत द्वारा मनाये जाने के बाद जूस पीकर अपना आमरण अनशन खत्म कर दिया.किशोर ने बताया कि कल से धामी के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे चिकित्सकों के एक दल की सलाह पर उन्हें डीडीहाट के बंदीगृह से पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट उदय प्रताप सिंह ने कल धामी की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्हें न्यायिक बंदीगृह में भेज दिया गया था. इससे क्षुब्ध होकर धामी के समर्थकों ने राज्य सरकार द्वारा मामले को वापस लिये जाने में कोताही बरते जाने का आरोप लगाकर जिले के विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया.

बाद में धामी खुद भी जेल में आमरण अनशन पर बैठ गये. पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में वर्ष 2007 में एक फुटबाल मैच के दौरान झगड़ा और दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने हरीश धामी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें भी आरोपी बनाया था.

कई वर्ष से चल रहे इस मामले में डीडीहाट की अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. हालांकि धामी के खिलाफ वारंट जारी होने के बावजूद पेश न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए अदालत ने कल उनकी जमानत अर्जी इसी आधार पर खारिज कर दी. विधायक धामी के वकील रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सोमवार को फिर न्यायिक मजिस्ट्रेट डीडीहाट की अदालत में जमानत के लिये अर्जी लगायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें