शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट के फैसले का CM फडणवीस ने किया स्वागत कहा, भेदभाव समाप्त होना चाहिए
मुंबई : मंदिर के गर्भगृह तक महिला श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देने के शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट के फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि आधुनिक समय के साथ चलते हुए लोगों को अपने दिमाग से जाति और लिंग आधार पर भेदभाव समाप्त करना चाहिए. उन्होंने यहां […]
मुंबई : मंदिर के गर्भगृह तक महिला श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति देने के शनि शिंगणापुर मंदिर ट्रस्ट के फैसले का स्वागत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि आधुनिक समय के साथ चलते हुए लोगों को अपने दिमाग से जाति और लिंग आधार पर भेदभाव समाप्त करना चाहिए.
उन्होंने यहां कहा, ‘‘अगर हमें इस 21वीं सदी में प्रगति करनी है तो हमें लोगों के दिमाग से जाति और लिंग आधार पर भेदभाव के विचार को पूरी तरह से हटाना होगा।’ मंदिर ट्रस्ट ने भारत के कई हिस्सों में पारंपरिक नए वर्ष गुडी पडवा के शुभ अवसर पर महिला श्रद्धालुओं को अहमदनगर स्थित मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति दी थी.
उन्होंने कहा कि सरकार ने उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दाखिल कर अपना रुख साफ किया था कि वह किसी देवी देवता की पूजा के लिए पुरुषों और महिलाओं के बीच भेदभाव नहीं करती तथा दोनों लिंगों को समान अधिकार में भरोसा करती है. अदालत ने भी हमारे रुख को स्वीकार किया था. बंबई उच्च न्यायालय ने एक अपै्रल को कहा था कि पूजास्थल तक जाना महिलाओं का मौलिक अधिकार है और सरकार इसकी रक्षा के लिए कर्तव्य से बंधी हुयी है.