स्टिंग ऑपरेशन : साजिश के तहत केजरीवाल सरकार को समर्थन दे रही है कांग्रेस!

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी की सरकार बनने में महज कुछ घंटे का समय शेष रह गया है और एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से कांग्रेस के समर्थन का सच उजागर हुआ है. इस स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस के पांच विधायक ने केजरीवाल को समर्थन देने की सचाई बयां की है साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 10:28 AM

नयी दिल्‍ली : आम आदमी पार्टी की सरकार बनने में महज कुछ घंटे का समय शेष रह गया है और एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन से कांग्रेस के समर्थन का सच उजागर हुआ है. इस स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस के पांच विधायक ने केजरीवाल को समर्थन देने की सचाई बयां की है साथ ही उन्‍होंने आप के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया है.

स्टिंग ऑपरेशन में कांग्रेस के एक विधायक को केजरीवाल के लिए बेहद ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है. विधायक ने कहा कि केजरीवाल एमएलए फंड को मोहल्‍ला समितियों के हवाले करना चाहते हैं तो उन्‍हें सदन में जूता मारा जाएगा. कांग्रेस के विधायक को स्टिंग ऑपरेशन में यह कहते हुए भी दिखाया गया है कि दिल्‍ली की राजनीति बंदरों के हाथ में थमा दी गयी है.

वहीं एक और कांग्रेसी विधायक को दिखाया गया है जिसमें कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को निपटाने के लिए समर्थन दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस कोई पागल पार्टी नहीं है जो केजरीवाल को सत्ता देगी.

Next Article

Exit mobile version