15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, करना होगा स्थायी समाधान

रंगिया (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार देश के कई हिस्सों में सूखे का स्थायी समाधान करने के क्रम में शुष्क कृषि भूमि की सिंचाई के लिए योजना पर काम कर रही है.मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘हम खेतों में पानी लाने के लिए बडी योजना पर […]

रंगिया (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार देश के कई हिस्सों में सूखे का स्थायी समाधान करने के क्रम में शुष्क कृषि भूमि की सिंचाई के लिए योजना पर काम कर रही है.मोदी ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘हम खेतों में पानी लाने के लिए बडी योजना पर काम कर रहे हैं. हमें सूखे का स्थायी समाधान करना होगा . ‘ महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तरी कर्नाटक, दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारी जल संकट का सामना कर रहे हैं तथा हाल के समय में सैकडों किसानों ने आत्महत्या की है.

मोदी ने कहा कि पूर्वी भारत दूसरी कृषि क्रांति का साक्षी बनेगा. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम और पूर्वोत्तर में यह क्रांति होगी. हम इस दिशा में काम कर रहे हैं.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार अगले 1,000 दिनों में करीब 18,000 गांवों तक बिजली पहुंचाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘असम में करीब 3000 गांवों में बिजली के खंभे नहीं है. बीते तीन-चार महीने में पूरे भारत में 900 गांवों तक बिजली पहुंचाई गई है. शेष गांवों में आने वाले दिनों में यह काम होगा.’ असम में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि ब्रह्मपुत्र जैसी नदी होने के बावजूद राज्य के लोग पेयजल की कमी का सामना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा ‘समय आ चुका है कि इनको न सिर्फ दंडित किया जाए, बल्कि राज्य से इनके कुशासन का सफाया भी कर दिया जाए. ‘ महंगाई के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि यह समय की मांग है कि इस समस्या का समाधान किया जाए नहीं तो असम विकसित नहीं हो सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें