एरसमेटा मुठभेड़ की होगी न्यायिक जांच
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बीजापुर जिले में मुठभेड़ में ग्रामीणों की मौत के मामले की न्यायिक जांच कराने और प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता देने का फैसला किया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के बीजापुर जिले में गंगालूर […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के बीजापुर जिले में मुठभेड़ में ग्रामीणों की मौत के मामले की न्यायिक जांच कराने और प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता देने का फैसला किया है.
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां भाषा को बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राज्य के बीजापुर जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र के एरसमेटा गांव के पास इस महीने की 17 और 18 तारीख की दरम्यानी रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ की घटना की न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है.
सिंह ने इस घटना में मारे गए ग्रामीणों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपए की सहायता देने का भी निर्णय किया है. सिंह ने घटना में शहीद एक पुलिस जवान के परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की है.
अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना को तत्काल संज्ञान में लिया और आज यहां अपने निवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक में स्थिति का जायजा लिया। रमन सिंह की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस घटना की न्यायिक जांच न्यायमूर्ति व्ही.के.
अग्रवाल करेंगे, जिनकी अध्यक्षता में राज्य शासन द्वारा पिछले वर्ष 28 और 29 जून की रात बीजापुर जिले के सिलगेर तथा सुकमा जिले के सारकेगुड़ा और चिमलीपेन्टा गांव में हुई मुठभेड़ की घटना की न्यायिक जांच के लिए एकल सदस्यीय आयोग गठित किया गया है.