टीम अरविंद :सिसौदिया को शिक्षा, सत्येंद्र को स्वास्थ्य और राखी को महिलाओं की जिम्मेदारी
नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक बुलायी. बैठक के बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के विभागों की घोषणा कर दी. केजरीवाल ने मंत्रियों के विभागों की जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने पासगृह, वित्त, सतर्कता, बिजली, योजना एवं सेवा विभाग रखेंगे. मनीष सिसोदिया […]
नयी दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक बुलायी. बैठक के बाद उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के विभागों की घोषणा कर दी. केजरीवाल ने मंत्रियों के विभागों की जानकारी देते हुए बताया कि वे अपने पासगृह, वित्त, सतर्कता, बिजली, योजना एवं सेवा विभाग रखेंगे.
मनीष सिसोदिया को शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास, स्थानीय निकाय तथा भूमि एवं भवन विभागों की जिम्मेदारी दी गयी है. सोमनाथ भारती को प्रशासनिक सुधार, कानून, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग दिये गये हैं.
राखी बिड़ला को सामाजिक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग और गिरीश सोनी को श्रम तथा अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग सौंपे गये एवं सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग सौंपे गये.