ट्रेन चालक की सतर्कता से नहीं फैल पायी आग

अनंतपुरः बेंगलूर नांदेड एक्सप्रेस के सतर्क ट्रेन चालक एवं अन्य रेलवे कर्मचारियों के कारण आज एसी कोच में लगी आग को फैलने से रोक दिया गया. चालक ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया और जलती हुई बोगी को अलग कर दिया गया. आज तड़के एसी कोच में लगी आग से दो बच्चों सहित 26 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 3:42 PM

अनंतपुरः बेंगलूर नांदेड एक्सप्रेस के सतर्क ट्रेन चालक एवं अन्य रेलवे कर्मचारियों के कारण आज एसी कोच में लगी आग को फैलने से रोक दिया गया. चालक ने समय रहते ट्रेन को रोक दिया और जलती हुई बोगी को अलग कर दिया गया.

आज तड़के एसी कोच में लगी आग से दो बच्चों सहित 26 लोग जिंदा जल गये जबकि 13 अन्य झुलस गये. अनंतपुर के जिला पुलिस अधीक्षक एस सेंथिल कुमार ने बताया, ‘‘ट्रेन चालक एवं अन्य रेलवे कर्मचारियों के समय रहते की गयी कार्रवाई ने यह सुनिश्चित कर दिया कि अन्य बोगियों में आग नहीं फैले. ट्रेन चालक एवं अन्य रेलवे कर्मचारियों ने आग के बारे में पता चलने पर (देर रात तीन बजकर 10 मिनट से सवा तीन बजे के बीच) तुरंत जलती हुई बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया और आग पर काबू को आगे बढ़ने से रोक दिया.’’ चालक ने ट्रेन को कोटाचेरुवु रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया तथा अन्य रेल कर्मचारियों की मदद से आग लगी बोगी को अलग किया.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किसी तरह की तोड़फोड़ की आशंका लग रही है, एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी.

उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल हमें वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच करनी होगी.’’ अनंतपुर के जिलाधीश लोकेश कुमार ने कहा कि दमकल गाड़िया एवं बचाव के अन्य उपकरणों को मौके पर फौरन भेजा गया. आंध्र प्रदेश पुलिस के महानिदेशक बी प्रसाद राव के अनुसार राज्य पुलिस ने व्यापक राहत एवं बचाव अभियान शुरु किया है.

Next Article

Exit mobile version