लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने थामा ”आप” का हाथ
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के लिए यह खबर खुशियों भरी है. देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने आप का दामन थाम लिया है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री आप पार्टी से जुड गये हैं. आदर्श शास्त्री एक अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर […]
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के लिए यह खबर खुशियों भरी है. देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने आप का दामन थाम लिया है. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री आप पार्टी से जुड गये हैं.
आदर्श शास्त्री एक अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर केजरीवाल के साथ हाथ मिला लिया है. आदर्श दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी ऐपल में काम करते थे. उनकी तनख्वाह संस्था में सलाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
अखबार से बातचीत में आदर्श शास्त्री ने कहा की उनका यह फैसला व्यक्तिगत है. उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से काफी प्रभावित हूं और यही कारण है कि मैंने उनके साथ होने का निर्णय लिया. गौरतलब हो कि आदर्श के पिता अनिल शास्त्री कांग्रेस के नेता है.
इसके अलावे आम आदमी पार्टी के साथ हाथ मिलाने वालें में आइएएस अभय सिंह यादव के बाद अब पुलिस प्रशिक्षण केंद्र सुनारियां के आइजी रणबीर शर्मा का नाम भी राजनीति में जाने का इरादा रखने वाले नौकरशाहों की फेहरिस्त में जुड़ गया है. नये साल में वह राजनीति में हाथ आजमाएंगे.
इसी सिलसिले में रणबीर शर्मा 29 दिसंबर को प्रदेश की राजनीतिक राजधानी जींद में अपने समर्थकों की नब्ज टटोलने के लिए बैठक करने वाले हैं. मूल रुप से हिसार के रहने वाले शर्मा वर्ष 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने सप्ताह भर पहले प्रदेश सरकार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का नोटिस भेजा है. पत्र में कहा गया है कि उन्हें 31 दिसंबर, 2013 तक कार्य मुक्त कर दिया जाए. प्रदेश सरकार ने उनको 31 दिसंबर से ही कार्य मुक्त कर दिया है.
सूत्र बताते हैं कि रणबीर शर्मा प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लडने की योजना बना रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता उनसे संपर्क में हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह इसी पार्टी में जाएंगे. यह भी बताया जा रहा है कि वे लोक स्वराज मंच से भी लंबे समय से जुड़े हैं और इसी बैनर तले अपना अभियान चलाएंगे. दूरभाष पर बातचीत में रणबीर शर्मा ने बताया कि आप की टीम के सभी बड़े नेता उनके अच्छे मित्र हैं.