लालू ने कहा,जल्द ही बंद हो जाएगी मोदी की दुकान

नयी दिल्ली:राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली में सब गड़बड़ चल रहा है जल्द लोगों को आम आदमी पार्टी की असलियत मालूम होगी. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि आम आदमी पार्टी हो या नरेंद्र मोदी राहुल के सामनेकोई नहीं टीक सकता है.उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 12:04 PM

नयी दिल्ली:राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि दिल्ली में सब गड़बड़ चल रहा है जल्द लोगों को आम आदमी पार्टी की असलियत मालूम होगी. उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि आम आदमी पार्टी हो या नरेंद्र मोदी राहुल के सामनेकोई नहीं टीक सकता है.उन्होंने कहा पूरे देश में घूम कर मोदी अपनी श्रद्धा पूरी कर रहे हैं उनकी दुकान जल्द ही बंद हो जाएगी.

लालू प्रसाद ने मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा के लिए भाजपा और सपा को दोषी ठहराया. आरजेडी प्रमुख ने कहा कि उनका दल लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा.

उन्होंने कहा, राहुल के सामने केजरीवाल और मोदी कुछ नहीं हैं. आप लोगों ने उन्हें (केजरीवाल, मोदी को) चांद पर बैठा दिया है. आप ही हैं, जिन्होंने उनका प्रचार किया है. उन्होंने अब तक किया क्या है?


शामली में गत रविवार को राहुल गांधी के दौरे के एक सप्ताह बाद यहां दौरे पर आए लालू ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि शिविरों में रह रहे लोगों को अपने गांवों में लौट जाना चाहिए.

लालू ने संवाददाताओं से कहा, हम यहां पीड़ितों के आंसू पोंछने आए हैं. उन्हें अपने घर लौट जाना चाहिए. सरकार को इस कार्य में मदद करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version