केजरीवाल के पिता ने आप की सफलता के लिए हवन किया
गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पिता गोविन्दराम केजरीवाल ने स्थानीय निवासियों के साथ यहां कौशांबी क्षेत्र के एक मंदिर में हवन किया और अपने पुत्र द्वारा चुनाव में किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रार्थना की.केजरीवाल के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पिता ने कहा कि आप नीत सरकार अपना कार्यकाल पूरा […]
गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पिता गोविन्दराम केजरीवाल ने स्थानीय निवासियों के साथ यहां कौशांबी क्षेत्र के एक मंदिर में हवन किया और अपने पुत्र द्वारा चुनाव में किये गये सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रार्थना की.केजरीवाल के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी पिता ने कहा कि आप नीत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी क्योंकि लोग उनके पुत्र का समर्थन कर रहे हैं.
गोविन्द केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने हवन आयोजित किया था ताकि केजरीवाल चुनाव के दौरान किये गये अपने सभी वादों को पूरा कर सके.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पुत्र सुरक्षा लेंगे, गोविन्द ने कहा कि भगवान ही उनका रक्षक है, वही उनकी रक्षा करेगा.
इस सवाल पर कि क्या मुख्यमंत्री बनने के बाद केजरीवाल में कोई बदलाव आया है, उन्होंने कहा, ‘‘नहीं.’’ केजरीवाल के पिता ने कहा, ‘‘वह हमें बहुत प्रेम करता है और बहुत अच्छा व्यक्ति है. वह जब भी बाहर जाता है तो मेरे पैर छूकर आशीर्वाद लेता है. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह यही कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि उनके पुत्र को भगवान पर विश्वास है और वह सभी चुनौतियों को आसानी से सुलझा लेगा.