नयी दिल्ली: दुनियाभर की कई सरकारों द्वारा प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल पर लगातार दबाव बढ़ाये जाने पर कंपनी ने चिंता व्यक्त की है. दुनिया की कई सरकारें और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियां गूगल पर लगातार दबाव बनाये हुये हैं कि सरकारों की आलोचना करने वाली तमाम सामग्री को सर्च इंजन साइट से हटाया जाना चाहिये.
सर्च, ईमेल, विज्ञापन व मैपिंग सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी के अनुसार पिछले चार साल के दौरान यह चिंताजनक रख दिखाई दिया है. सरकारें लगातार राजनीतिक सामग्री हटाने की मांग कर रही हैं.
इस साल जनवरी से जून के दौरान गूगल को सरकारों से 24,737 सामग्रियां को हटाने के वास्ते 3,845 आग्रह मिले. वर्ष 2012 की दूसरी छमाही की तुलना में यह 68 फीसद अधिक है.