राजनीतिक सामग्री हटाने का सरकारों का आग्रह चिंताजनक : गूगल

नयी दिल्ली: दुनियाभर की कई सरकारों द्वारा प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल पर लगातार दबाव बढ़ाये जाने पर कंपनी ने चिंता व्यक्त की है. दुनिया की कई सरकारें और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियां गूगल पर लगातार दबाव बनाये हुये हैं कि सरकारों की आलोचना करने वाली तमाम सामग्री को सर्च इंजन साइट से हटाया जाना चाहिये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 4:47 PM

नयी दिल्ली: दुनियाभर की कई सरकारों द्वारा प्रमुख सर्च इंजन कंपनी गूगल पर लगातार दबाव बढ़ाये जाने पर कंपनी ने चिंता व्यक्त की है. दुनिया की कई सरकारें और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियां गूगल पर लगातार दबाव बनाये हुये हैं कि सरकारों की आलोचना करने वाली तमाम सामग्री को सर्च इंजन साइट से हटाया जाना चाहिये.

सर्च, ईमेल, विज्ञापन व मैपिंग सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी के अनुसार पिछले चार साल के दौरान यह चिंताजनक रख दिखाई दिया है. सरकारें लगातार राजनीतिक सामग्री हटाने की मांग कर रही हैं.

कंपनी को लगातार विभिन्न सरकारों और अदालतों से साइट का इस्तेमाल करने वालों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के आग्रह मिलते रहे हैं.

गूगल के विधि निदेशक सुसान इन्फानतिनो ने कहा कि जज चाहते हैं कि एसी सूचनाएं हटाई जाएं, जो उनकी आलोचना करती हों पुलिस विभाग उनके व्यवहार पर रोशनी डालने वाले वीडिया या ब्लॉग हटवाना चाहते हैं. स्थानीय संस्थान नहीं चाहते कि उनके निर्णय लेने की प्रक्रिया की जानकारी लोगों तक पहुंचे.

इस साल जनवरी से जून के दौरान गूगल को सरकारों से 24,737 सामग्रियां को हटाने के वास्ते 3,845 आग्रह मिले. वर्ष 2012 की दूसरी छमाही की तुलना में यह 68 फीसद अधिक है.

गूगल ने कहा कि उसे सरकार की आलोचना करने वाले सामग्री को हटाने के बारे में 93 आग्रह प्राप्त हुये. इनमें से एक तिहाई से कम 2013 की पहली छमाही में प्रापत हुये. इनमें से चार आग्रह तो कापीराइट दावे के तौर पर मिले.

Next Article

Exit mobile version