किंगफिशर के कर्मचारिओं को अब केजरीवाल से उम्मीद

मुंबई: निजी क्षेत्र की खस्ताहाल विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कंपनी से अपने बकाये पाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगने का फैसला किया है. किंगफिशर के कर्मचारियों को पिछले 17 माह से वेतन नहीं मिला है. दिल्ली में किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने प्रेट्र से कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 4:50 PM

मुंबई: निजी क्षेत्र की खस्ताहाल विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने कंपनी से अपने बकाये पाने के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मदद मांगने का फैसला किया है. किंगफिशर के कर्मचारियों को पिछले 17 माह से वेतन नहीं मिला है.

दिल्ली में किंगफिशर एयरलाइंस के एक कर्मचारी ने प्रेट्र से कहा, ‘‘पूर्व में हम कांग्रेस व भाजपा दोनों से इस मामले में हस्तक्षेप को कह चुके हैं. लेकिन किसी ने हमारी मदद नहीं की. अब हम दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के पास जाएंगे और उनसे हमारा बकाया वेतन दिलाने में मदद का आग्रह करेंगे.’’ इस कर्मचारी ने कहा कि दिल्ली में एयरलाइंस के कर्मचारियों का एक वर्ग जल्द केजरीवाल से समय मांगेगा और उन्हें करीब 2,000 कर्मचारियों के समक्ष आ रही वित्तीय परेशानियों से अवगत कराएगा, जिन्हें करीब डेढ़ साल से वेतन नहीं मिला है.कर्मचारी ने कहा, ‘‘केजरीवाल कुछ अलग तरह के राजनेता नजर आते हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करेंगे.’’ दिल्ली में किंगफिशर के कर्मचारियों की संख्या 500 है.

Next Article

Exit mobile version