छत्तीसगढ़ के गांव की मतदाता सूची में ‘ऐश्वर्या राय’ का नाम
रायगढ़: अगर छत्तीसगढ़ के पातालगांव विधानसभा क्षेत्र के घुघरी गांव की मतदाता सूची पर विश्वास करे तो बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय राज्य के जाशपुर जिले की मूल निवासी हैं.जाशपुर के जिलाधिकारी एलएस केन ने आज बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम पातालगांव विधानसभा क्षेत्र के घुघरी गांव की मतदाता सूची में शामिल है. साथ में […]
रायगढ़: अगर छत्तीसगढ़ के पातालगांव विधानसभा क्षेत्र के घुघरी गांव की मतदाता सूची पर विश्वास करे तो बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय राज्य के जाशपुर जिले की मूल निवासी हैं.जाशपुर के जिलाधिकारी एलएस केन ने आज बताया कि बॉलीवुड अभिनेत्री का नाम पातालगांव विधानसभा क्षेत्र के घुघरी गांव की मतदाता सूची में शामिल है.
साथ में लगी तस्वीर से स्पष्ट होता है कि मतदाता सूची में ऐश्वर्या का कोई हमनाम नहीं है बल्कि खुद ऐश्वर्या ही हैं. मतदाता केंद्र संख्या 15 की मतदाता सूची के अनुसार ऐश्वर्या राय 23 साल की हैं और गांव के गृह संख्या 376 में रहती हैं. उनके पिता कोई कथित दिनेश राय है.
उन्होंने कहा कि इन नामों का कोई भी व्यक्ति इलाके में नहीं रहता. बगीचा क्षेत्र के उप संभागीय मजिस्ट्रेट केपी देवांगन से मामले की जांच करने और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह कोई शरारत लगती है.