पुलिस ने केजरीवाल के घर के बाहर भीड़ प्रबंधन की व्यवस्था की
गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशाम्बी निवास पर जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने आंगुतकों के प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस केजरीवाल के निवास के बाहर यातायात […]
गाजियाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कौशाम्बी निवास पर जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के मद्देनजर दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस बल ने आंगुतकों के प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए हैं.उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस केजरीवाल के निवास के बाहर यातायात और भीड़ प्रबंधन करेगी जबकि दिल्ली पुलिस की एक टीम भीड़ का प्रबंधन करने एवं किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हाउसिंग सोसायटी के अंदर सादे कपड़ों में रहेगी.
गाजियाबाद पुलिस ने सोसायटी के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया है.
गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी एस पी सिंह ने कहा, ‘‘सैकड़ों लोग मुख्यमंत्री से मिलने आ रहे हैं और जब वे उनसे मिलने आते हैं तो अफरातफरी वाली स्थिति पैदा हो जाती है. भीड़ का प्रबंधन करना मुश्किल हो जाता है. स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए दिल्ली पुलिस उनके निवास पर भीड़ का ख्याल रखेगी जबकि हम बाहर यातायात एवं भीड़ का प्रबंधन करेंगे. ’’ मुख्यमंत्री बनने के शीघ्र बाद से केजरीवाल जनता की शिकायतें सुनने के लिए हर सुबह जनता दरबार लगा रहे हैं.इसी बीच आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आप ने मुख्यमंत्री के लिए सुरक्षा की मांग नहीं की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे बस भीड़ का प्रबंधन करने को कहा है.’’