दिल्ली वालों को आज से केजरीवाल देंगे सात सौ लीटर मुफ्त पानी!
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के नये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने की शुरुआत कर सकते हैं. संभव है कि आज केजरीवाल दिल्ली के लोगों को सात सौ लीटर मुफ्त पानी देने का एलान कर सकते हैं. इसी संदर्भ में आज शाम […]
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के नये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूरा करने की शुरुआत कर सकते हैं. संभव है कि आज केजरीवाल दिल्ली के लोगों को सात सौ लीटर मुफ्त पानी देने का एलान कर सकते हैं. इसी संदर्भ में आज शाम चार बजे दिल्ली जल बोर्ड की एक बैठक बुलाई गयी है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल जो खुद दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष हैं वो इसमें शामिल होंगे और उम्मीद है कि इस बैठक के बाद दिल्ली वालों को रोजाना 700 लीटर मुफ्त पानी के फैसले का ऐलान हो सकता है.पानी के बाद बिजली मुख्यमंत्री केजरीवाल के एजेंडे पर सबसे ऊपर है. खबरों के मुताबिक, मंगलवार को बिजली की सब्सिडी को लेकर कुछ ऐलान हो सकता है और बुधवार को बिजली वितरण कंपनियों के ऑडिट पर आदेश जारी किया जा सकता है. केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 10 दिन का वक्त मांगा है.