गधी का दूध दो हजार रु लीटर, खरीदने के लिए लोगों के बीच होड़!
विशाखापटनम : गधे को लेकर कहा जाता है कि यह जानवर बहुत कमजोर दिमाग का होता है, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की बुद्धि में कमजोर यह जानवर कितना उपयोगी है. मादा गधे के दूध की पोषण क्षमता को जानकर आप हैरान हो जायेंगे और इसी खूबी के कारण […]
विशाखापटनम : गधे को लेकर कहा जाता है कि यह जानवर बहुत कमजोर दिमाग का होता है, लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आपको पता चल जाएगा की बुद्धि में कमजोर यह जानवर कितना उपयोगी है.
मादा गधे के दूध की पोषण क्षमता को जानकर आप हैरान हो जायेंगे और इसी खूबी के कारण आंध्र के तटीय इलाकों में इन दिनों गधे का दूध 2000 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. गधे के दूध को लेकर कहा जाता है कि मिस्र की राजकुमारी की खूबसूरती का राज गधे का दूध ही था.
आंध्रप्रदेश में तेलंगाना अलग राज्य की मांग इन दिनों चर्चा में है लेकिन इन सब से परे हटकर इन दिनों लोगों में गधे का दूध लेने के लिए होड़ लग गयी है. बंजारों के एक ग्रुप का अब यही बिजनेस बन गया है. लोग उनके पास आ रहे हैं और लाइन में लग कर दूध ले रहे हैं.
बंजारों का दावा है कि गधे का दूध स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है खास कर के नवजात शिशू के लिए यह रामबाण का काम करता है. गौरतलब हो कि महंगी कीमत होने के बाद भी लोग बिना किसी तोल-मोल के दूध खरीद रहे हैं. बताया जा रहा है कि गधे का दूध बेचकर प्रति दिन बंजारों को सात से आठ सौ से अधिक की कमायी कर ले रहे हैं.
गधे का दूध को लेकर आयुर्वेद के एक डॉक्टर ने भी जानकारी दी, डॉक्टर के अनुसार गधे का दूध नवजात बच्चे को अस्थमा,टीबी और गले के रोगों से दूर रखने में कारगर है. इस दूध की मांग बंगलुरु जैसे शहरों में भी है. इसका इस्तेमाल लोग अपनी स्किन में चमक और कोमलता बनाये रखने में करते हैं.